Breaking News

मवई अयोध्या – एक करोड़ दस लाख रुपए से रुदौली नगर पालिका होगा विकास कार्य, विधायक ने किया शिलान्यास

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

रुदौली नगर पालिका के पांच वार्डो में हुआ शिलान्यास

अयोध्या – आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में सीमा विस्तारित क्षेत्र के विकास को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य पांच वार्डो में कराए जाएंगे।जिनका शनिवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।


विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यो के लिए सतत प्रयत्नशील है।गांवों को शहरी इलाकों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उन्होंने पहले रुदौली नगर पालिका परिषद के आसपास के गांवों को सीमा विस्तार कर नगर पालिका में शामिल किया और अब मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत रुदौली नगर पालिका क्षेत्र के पांच वार्डों स्वामी ब्रह्मानंद वार्ड,श्री कृष्णा नगर वार्ड,रानी अवंती बाई वार्ड, संत रविदास नगर वार्ड, और मीराबाई वार्ड में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया है।वही सभी गरीबो को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत 630 आवास को स्वीकृति मिल चुकी है। सभी लाभार्थियों को ढाई लाख रुपए मिलेगा।बाकी बचे लाभार्थियों के आवास के प्रस्तावित है।
विधायक ने बताया अब रूदौली में 21 घंटे लाइट भी मिलेगी और सभी वार्डों में अलग अलग परियोजना के तहत नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लागत 1 करोड़ दस लाख रुपए है।मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर सीमा के विस्तार के लिए इस योजना द्वारा विकास को गति देने के लिए कार्यो को स्वीकृत किया गया है।विधायक ने पांचों वार्डो में नारियल फोड़कर परियोजना का शिलान्यास किया।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,राम राज लोधी,मोनू तिवारी,लालचंद्र लोधी,इंदरजीत लोधी सहित अन्य मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …