Breaking News

मवई अयोध्या – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 63 जोड़ों ने दांपत्य सूत्र बंधन में बंधकर सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

विधानसभा क्षेत्र रूदौली के ब्लॉक रुदौली व ब्लॉक मवई का सयुक्त मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह डाक बंगला रूदौली में आयोजित किया गया ,मुख्य अतिथि विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवारों के बेटियों का विवाह समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में विवाह की धनराशि 50 हजार से बढ़ा कर एक लाख की गई है।कहा कि सभी वैवाहिक जोड़े एक बृक्ष लगा कर नव दंपति जीवन की शुरुवात करे।कहा कि पहले जब किसी पिता को अपनी बेटी की शादी करनी होती थी तो आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को दूसरो से ऋण लेना होता था और ऋण लेकर वह अपनी बेटी की शादी करते थे। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है।प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण आज उत्तर प्रदेश में बेटी बोझ नहीं है,बल्कि वास्तव में लक्ष्मी है।समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 63 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है।
उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने नव विवाहित जोड़ो की बधाई दी।समारोह को खंड विकास अधिकारी रूदौलो अखिलेश गुप्ता,खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक,संसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय ने भी संबोधित किया।विधायक राम चन्द्र यादव ने नव विवाहित जोड़ो पर पुष्पवर्षा कर नगद धनराशि और प्रत्येक जोड़ो को फलदार बृक्ष का एक पौधा प्रदान किया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 63 जोड़ों ने दांपत्य सूत्र बंधन में बंधकर सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई। शासन प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किया गया।इस दौरान सभी जोड़ो को घर गृहस्थी के सामान भी उपलब्ध कराए गए।इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय,मवई बीडीओ मोनिका पाठक,रुदौली बीडीओ अखिलेश गुप्ता,रेंजर ओम प्रकाश भाजपा की महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुमन पासवान,विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,राम प्रेस यादव,ग्राम पंचायत सचिव भगवानदीन,अंकुर यादव,मित्रसेन यादव सहित वर वधु के परिवारीजन मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …