Breaking News

कटान से बेघर हुए लोगो से मिले विधायक बाटा राहत सामग्री

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। विकास खण्ड बड़हलगंज के जगदीशपुर गांव जो राप्ती नदी के कटान से अपना अस्तित्व खो चुका है बृहस्पतिवार शाम चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी जगदीशपुर गांव पहुच कटान से बेघर हुए लोगों से मिला व कटान स्थल का निरीक्षण कर सभी पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया और सड़क के किनारे पालथिन तले दिन गुजार रहे सभी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि आप लोगो के साथ हर समय खड़ा हूँ किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होने दूंगा कटान से प्रभावित संगम पाण्डेय श्यामलाल आदि लोग अपने बीच विधायक को पाकर भावुक हो रो पड़े कटान से प्रभावित सभी लोगो एक ही मांग है साहब हमनी के कही बसा देई कहा रहल जाई जिस पर विधायक ने कहा कि जमीन उपलब्ध हो गई है जल्द ही आवंटन होगी उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रहा हूं ।विधायक के साथ पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह,बसन्त पासवान,भुनेश्वर चौबे,लल्लन तिवारी,राजू तिवारी,रविशंकर सिंह,सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

उड़ीसा रायगढ़ से कानपुर ले जा रहे 152 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

  प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर बड़े पैमाने पर करता था …