Breaking News

जन प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य कार्यो के प्रगति से नियमित अवगत कराएं : कमिश्नर

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बनाए अधिक प्रभावी

मीरजापुर आज बुधवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में बैठक किया। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन आने वाले पाज़िटिव केस, आर. आर. टी जांच, निगरानी समिति एवं मेडिकल किट के वितरण की विस्तृत सूचना सभी जन प्रतिनिधिगण को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया तथा साथी ही साथ वैक्सीनेशन, साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करवाएं।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम ( पी ए एस) को और प्रभावी बनाते हुए कोरोना के रोकथाम और जागरुकता प्रणाली को विस्तार दिया जाए। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नियमित रुप से अपने कार्यों से जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निगरानी समिति, स्वास्थ्य कर्मी, आशा आदि द्वारा घर घर जाकर जांच परीक्षण, टीकाकरण एवं सम्भावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया जाय ।बैठक में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी. के.सिंह अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …