Breaking News

36 साल पुराने मामले मे बाहुबली मोख्तार अंसारी को आजीवन कारावास

 

आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर :फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार को उम कैद की सजा सजा।

36 साल पुराने केस में मुख्तार को उम्रकैद की सजा मुख्तार अंसारी पर 2 लाख 2 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया।

वीसी के जरिए जुड़ा था माफिया मुख्तार अंसारी।वाराणसी की MP/MLA कोर्ट ने सुनाई सजा।

DM-SP के फर्जी हस्ताक्षर कर खरीद लिया था बंदूक ले लिया लाइसेंस ।

मुख्तार को अबतक कुल 8 केस में सजा हो चुकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध 

बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …