Breaking News

ए.के सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्र

 

वरूण चौबे

( बलिया ) किसान फोर्स रतसर नगर पंचायत ने जिला कार्यालय बलिया जिले के जिलाअधिकारियो को सौंपा महामहीम राष्ट्रपति एवम माननीय प्रधानमंत्री को पत्रक। । संस्थापक ए के सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के शुरू में महामहिम को किसान फोर्स ने त्राहिमाम का संदेश दिया था। । आज उनकी सहनुभूति जगी तो तीन काले कृषि कानून की वापसी की घोषणा हुई। इसके लिए किसान फोर्स ने उनका आभार जताया। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भूल के लिए देशवासियों से क्षमा एवम पश्चात्ताप के लिए नेक दिल से अभिनंदन किया।

बताया कि अब हठधर्मिता छोड़कर एम एस पी पर स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सी टू प्लस ५० परसेंट का कानून बने। साथ ही कृषि आयोग का गठन कर किसानों का विश्वास जीतें। यह भी कहा कि बाल हठ पर हुई किसानों की शहादत का हर्जाना भरना होगा साथ ही अन्नदाता पर किए गये एफ आई आर को वापस किया जाय। महिला किसान फोर्स चाँद मुनि तथा छात्रा मनीषा यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का कार्य धरातल पर दिखना चाहिए न कि जुमलेबाजी में।देवेंद्र छोटेलाल संजय सिंह वीरेंद्र भारती मुन्ना सिंह अच्छे लाल यादव गुड्डू राय नंदलाल वर्मा कल्लू मिश्रा सीताराम सत्येंद्र राजभर प्रभावती देवी फूल कुमारी आशा देवी मनीषा यादव चांदमूनी व दर्जनों लोग मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …