Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित किया गया लीगल जागरूकता मेला

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःतंत्र हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के निर्देश अनुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन डीएलएसए फरीदाबाद वाई.एस.राठौर,सीजेएम एवं सचिव डीएलएसए मंगलेश कुमार चौबे व प्रधानाचार्य राजकीय महिला बहुतकनीकी सैक्टर-8 मीनू वर्मा,उनके अधीनस्थ स्टाफ मैम्बर वीके चुटानी प्राध्यापक एवं रीना कपूर,वरिष्ठ प्राध्यापक एवं सोनिया,सुशील चौधरी,छवि डागर के मार्गदर्शनमें राजकीय महिला बहुतकनीकी सैक्टर-8 फरीदाबाद में महिलाओं के सैक्सअुल हैरासमेंट,महिला कानून,महिला अधिकार सहित अन्य जानकारी जागरूकता अभियान के तहत दी।

इस अवसर एनजीओ हरसीरत फाउण्डेशन ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित हर प्रकार की भागीदारी निभाने का वायदा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की तरफ से पैनल अधिवक्ता निबरास अहमद,प्रोफेसर,अध्यापक गण व छात्राओं को घरेलू हिंसा के संरक्षण अधिनियम 2005, पोस्को एक्ट,महिला अधिकार, एसिड अटैक विक्टिम कम्पनसेशन के बारे में जानकारी दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता …