Breaking News

झुके हुए खंभे, लटकते तार। गारंटी दुर्घटना की देते बार-बार।

 

कहा गए विद्युत विभाग के सम्बंधित अधिकारी

नारायनपुर, मिर्जापुर। नारायनपुर जमालपुर विकास खण्ड में बिजली सप्लाई की व्यवस्था इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

निश्चित तौर पर जर्जर हो चुके तार-खंभे किसी भी बड़े दुर्घटना की शत् प्रतिशत गारंटी है।अहरौरा, भुइली, जमालपुर, नारायनपुर आदि फीडरों से बिजली सप्लाई की व्यवस्था बहुत ही खराब है, जगह-जगह बिजली के खंभे झुक हुए है, तार काफी पुराने व कमजोर होकर लटक गये है, बहुत सारे लोगों के मकानों के उपर से हाई-वोल्टेज के तार गुजरे हुए है, छतों पर हाथों से तार छु जाने का डर बना रहता है।किसानों के खेतों में तार-खंभे इस तरह से लटके पड़े हैं कि उनको अपना ट्रेक्टर आदि लें जानें में, जुताई-बुवाई करने में काफी परेशानी होती है।

जर्जर तार खंभों की वजह से गर्मी के दिनों में अक्सर तार टूट कर खेतों में गिर जाते हैं, जिससे गर्मियों में आये दिन आगजनी की घटनाएं होती रहती है, अक्सर किसानों-मजदूरों को ही आगजनी का खामियाजा भुगतना पड़ता है।अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित क्षेत्र के प्रभात सिंह, दुधनाथ यादव,प्रहलाद सिंह,रमेश सिंह, अजय सिंह,राम आसरे सिंह, दिग्विजय सिंह, अमीत सिंह, विनोद सिंह, उमेश द्विवेदी,मनोज सिंह,दुधनाथ गुप्ता, शैलेन्द्र मौर्य, विपीन सिंह, रामराज सिंह आदि लोगों द्वारा मांग किया गया कि जमालपुर, अहरौरा, नारायनपुर, चुनार आदि फीडरों से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए तत्काल जर्जर तार-खंभों को बदलने की जरूरत है,जिससे गर्मी के दिनों में सुरक्षित एवं प्रर्याप्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …