Breaking News

मुख्यमंत्री जन संवाद के लंबित मामलों को तुरंत निपटाए:डीसी विक्रम सिंह

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर समय पर काम नहीं करता अथवा कामचोरी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर काम करे और आमजन को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराएं।

डीसी विक्रम ने आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लगाए गए जनता दरबार की शिकायतों के समाधान को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 600 से ज्यादा शिकायतें आई थी।

जिनमें नगर निगम,पुलिस विभाग सहित बाकी बिजली,पानी,सड़क, राजस्व,ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते, भूमि के मुआवजे सहित अन्य विभागों से संबंधित थी। कुछ समस्याओ को निपटारा तुरंत मुख्यमंत्री द्वारा जान संवाद में कर दिया गया था।

तो कुछ समस्याए लंबित रह गयी थी। जिस पर सभी विभागों के अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्यवाही कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।

बैठक में सीनियर टाउन प्लानर रेणुका सिंह, सीटीएम अमित मान,डिप्टी डायरेक्टर एनएचएआई कमल कांत,पीडब्लूडी बी एण्ड आर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिन्धु, डीडीपीओ राकेश,एक्सईएन एफएमडीए विनय ढुल,एसई नगर निगम ओमबीर सिंह,सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …