रिपोर्ट — फिरोज खान/सुभाष यादव
दिनांक 08,12,2023 को देर शाम खुखुन्दू थानांतर्गत भरथुआ चौराहा के पास एक आई 10 कार गाड़ी जिसका नंबर BR 06 Y 4375 है।जिसका वहीं एक ऑटो रिक्शा के साथ एक्सीडेंट हो गया,बाद एक्सीडेंट उसपर सवार दो लोग गाड़ी को मौके पर छोड़ के फरार हो गए।
स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सुचना खुखुन्दू पुलिस को दी गई तत्काल मौके पर पुलिस पहुची और गाड़ी की तलाशी ली।जहा उस गाड़ी पर उत्तर प्रदेश में बेची जाने वाली 8 पीएम की लगभग 1136 पाउच शराब लदी पाई गई।
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रुपए 1,36,320 है। संभवत यह शराब बिहार की ओर तस्करी के लिए ले जा रही थी। गाड़ी और शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया,और अन्य आवश्यक कार्रवाई खुखुन्दू पुलिस द्वारा की जा रही है। आटो में बैठे घायलों को पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।जहा घायलों का इलाज चल रहा है।