Breaking News
झंडा लेकर पति विजय व जिलाध्यक्ष भानु सिह के साथ पार्टी कार्यालय से प्रचार के लिए जाती भाजपा प्रत्याशी डा बंदना यादव.

सपना और राहुल की दावेदारी मे उलझे काठू सिह दोनो भतीजे बना रहे हवाई भौकाल

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर

गाजीपुर:यूपी के गाजीपुर जिले मे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक बैठको के साथ मठाधीशी का भी खेल शुरू हो चुका है.

इस चुनाव मे पूर्वांचल के गाधी कहे जाने वाले रामकरन यादव के एम एलसी पुत्र बिजय के पुत्र राहुल यादव को सैदपुर का ब्लॉक प्रमुख व अपने दत्तक पुत्र चंचल सिह की पत्नी सपना सिह को जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवारी तय कर चुके पूर्व प्रमुख रमाशंकर उर्फ काठू सिह की परेशानिया कम होने का नाम नही ले रही है.

डा बंदना यादव बीजेपी

बिना वजह दादा के परिवार व मेरे विरोधी बने राधे मोहन: काठू सिह

काठू सिह रामकरन दादा के अति करीबी माने जाते थे. जबकि बकौल काठू सिह जिसे सांसद का टिकट दिलाकर सासंद व जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया वही राधे मोहन आजकल धुर बिरोधी बन गये है. यह तो बडी बात है.एक तरफ अपनी पत्नी के चुनाव हार जाने के बाद प्रतिद्वंद्वी सपना सिह की जीत पर पूर्व सासंद राधे मोहन सिह लगातार सपना सिह के पति चंचल सिह पर गोलमाल करने के साथ ही जिला प्रशासन पर भी आरोप लगा रहे है. यही नही रमाशंकर सिह के दोनो पुत्र डा मुकेश व चंचल सिह की हनक या राजनीतिक जिले के तमाम ब्लाकों व इलाकों मे ना के बराबर है.

झंडा लेकर पति विजय व जिलाध्यक्ष भानु सिह के साथ पार्टी कार्यालय से प्रचार के लिए जाती भाजपा प्रत्याशी डा बंदना यादव.

पति बसपा नेता पंकज व जेठ भाजपाई मुकेश मे राजनीति पहचान का अभाव

सैदपुर, सादात, करण्डा,जखनियां, मनिहारी व विरनो ब्लाकों मे काठू सिह की पैठ व परोपकारी तथा रसूखदार छबि के चलते सपना सिह की दावेदारी मजबूत तो है लेकिन भदौरा,जमानिया, मरदह,कासिमाबाद, बाराचवर,भांवरकोल रेवतीपुर, मनिहारी सहित सदर ब्लाक मे जीते 30 से अधिक जिला पंचायत सदस्य सपना की उम्मीदवारी आंख मूदकर स्वीकार कर लेगे. इन इलाकों मे सपना के जेठ भाजपा नेता डा मुकेश व बसपा नेता पंकज सिंह चंचल की भूमिका व पहचान पर बडे सवाल है. क्योंकि दोनो दिग्गज सपना को अपने दल का टिकट भी नही दिला पाये. लिहाजा सपना निर्दल ही मैदान आयेगी.

सपना सिंह निर्दल

डा बंदना की सहजता और विजय की नरमदिली से भूचाल के आसार

जबकि दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी डा विजय की पत्नी डा वंदना यादव का कहना है कि वह लगातार जिला पंचायत सदस्यों के घर पहुँच उन्को व उनके परिवार को जीत की बधाई दे रही है और अभी तक एक दर्जन महिला व कुल तीन दर्जन जिला पंचायत सदस्यों से मिलकर सहयोग मांग चुकी है. इस समय मे रे साथ ही तमाम सदस्य जीत के बाद से सहयोगी बनकर खड़े है.

पूर्व प्रमुख रमाशंकर उर्फ काठू सिह.

अफजाल व ओमप्रकाश की मौन सहमति से विजेता स्तब्ध

जिले की राजनीति मे अपनी धमाकेदार पहचान के बिख्यात समाजवादी नेता ओमप्रकाश सिह शांत पड चुके है सप्ताह मे जिला मुख्यालय पहुचकर कुछ निजी लोकल साइटों पर बयान जारी कराने वाले उनके खास प्रतिनिधि व कलाकार मन्नू जी भी लापता है. राधे मोहन समाजवादी सूरमाओं को लेकर लगातार प्रयास मे है कि कही सपना सपा की उम्मीदवार न बन जाये. क्योंकि काठू सिह सपा के फाउंडर मेम्बर है. अफजाल अंसारी का मौन समर्थन बडका घराने की स्थिति जरूर करेगा.

एम एल सी चंचल को अपनी ताकत दिखाने की असली दरकार

दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि काठू सिह के दामाद व मौजूदा एम एल सी विशाल सिह चंचल योगी के अति करीबी है और अंत समय सपना सिह को भाजपा का उम्मीदवार घोषित करा देगे और परिणाम बदल जायेगा. जबकि डा बंदना के नामांकन मे जुटे भाजपा के पदाधिकारियों व विजय के सूबे की राजनीति मे बडे कद को पार्टी आसानी से नजर अंदाज कर पायेगी. और विशाल सिंह चंचल बंदना की जगह अपने साले की पत्नी सपना को भाजपा का उम्मीदवार बना पायेंगे यह बडा सवाल है.

शिवशंकर सिह को बनाते थे मुख्य अतिथि अब शराब माफिया हुआ पूरा परिवार

इस बात को लेकर सैदपुर इलाके मे जोरदार चर्चा है कि सैदपुर इलाके मे हर लडाई मां लक्ष्मी की कृपा और दबंगई से जीतने वाले स्व तेजबहादुर सिह व काठू सिह का परिवार आमने सामने आ गया है और राधे मोहन जिस शिवशंकर सिह से अपने चुनाव कार्यालय व स्टेडियम मे उद्घाटन कराते थे उसी शिवशंकर सिह को शराब माफिया वता रहे है जिले के नेता अभिनेता दबंग व रणनीतिक लोग भी कुछ भी कहने हे बच रहे है.

दो दशक जूझ रही भाजपा इस बार वंदना की जीत के पूरे है आसार

कुल मिलाकर चुनाव की तिथि घोषित होने के पहले चल रही प्रभाव व संबंधो की जंग मे सपा की ओर से किये गये 30 से अधिक जीते जिला पंचायत सदस्यों की हालत देखते ही बनती है. इस परिवेश मे कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय के साथ भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिह ही नही जिले के विकास पुरुष के बाद नौकरशाह बने मनोज सिन्हा की टीम भी लगातार अप्टूडेट आगे बढा रही है. 20 साल मे कभी भाजपा को यहा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी नही मिली है. लेकिन इस बार बेहतर संजोग की बात की जा रही है. संजोग भी पक्ष मे है.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …