Breaking News

करोना ने याद दिलाई आक्सीजन की एहिमीयत

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

एक सुबह पर्यावरण के नाम

बरेली – विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को प्रगति पार्क, में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए पौधरोपण किया गया।

एड यशेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी कालोनी के पार्क में फल एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है जब तक हम प्रकृति का ख्याल रखेंगे तभी तक प्रकृति भी हमारा ख्याल रखेगी हम सभी को सदा प्रकृति के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। पौधे हमें सिर्फ भोजन ही नही अपितु आक्सीजन भी प्रदान करते हैं करोना काल ने हमें आक्सीजन की बहुमूल्यता भी अच्छी तरह से समझा दी है।

पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ अजय यादव,सर्वेश सक्सेना,रघुनाथ शर्मा, हरि शंकर पांडेय,हीरा लाल,पंकज कुशवाहा ,सगीर अहमद खान,मुकेश कुमार सक्सेना,फतेह चंद गंगवार,ओ पी सिंह, डॉ विजय सिंह,ए के रॉय, त्रिलोकी चंद गंगवार,आर सी लाल की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सभी ने मिलकर भविष्य में भी इसी प्रकार के जनउपयोगी कार्यक्रमों को सामूहिक रूप से चलाये का संकल्प लिया और पौधरोपण के कार्यक्रम के अंत में सभी को सफल कार्यक्रम के लिये यशेन्द्र सिंह एड की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …