Breaking News

भारतीय युवा जनकल्याण समिति द्वारा जन सेवा सुपर 30 अभियान प्रारम्भ।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। सामाजिक,धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे कोरोना वैश्विक महामारी मे असहाय जरुरतमंद लोगो मे नि:शुल्क भोजन व खाद्य सामग्री वितरण करने का कार्य प्रारम्भ किये.
इसी क्रम मे दिनाँक 19 मई दिन बुधवार को धर्मशाला बाजार स्थित नक्को बाबा स्थान समिप युवा समाजिक कार्यकर्ताओं ने नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक जरुरतमंद लोगो मे नि:शुल्क भोजन पैकेट का वितरण किये। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि संगठन द्वारा कोरोना संकट काल मे “जनमानस सेवा सुपर 30” के नाम से अभियान प्रारम्भ किया गया है, अभियान के अन्तर्गत संगठन द्वारा 30 जरुरतमंद लोगो को गोरखपुर महानगर के विभिन्न स्थानों पर पहुचकर भोजन पैकेट व खाद्य सामग्री के रुप मे चावल,पुड़ी, रोटी,सब्जी,ब्रेड,बिस्कीट,नमकीन,पानी बाॅटल आदि के साथ तीस असहाय जरुरतमंद लोगो मे मास्क सेनेटाइजर आदि का अलग अलग दिन सामर्थनुसार वितरण किया जायेगा. अभियान मे कल्कि प्रभात सत्ता टिम भी जनमानस सेवा कार्य मे उपस्थित रही.
साथ ही कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि समाज के लोग इस संकट काल को अवसर मे परिवर्तित कर अपने लाभ के लिए मानवता का गला घोट रहे हैं.जागरुक लोग दिखावा ना करें,निस्वार्थ भाव से सेवा करें उसके साथ ही सरकार के कोरोना गाॅइडलाइन का पालन करते हुए अपने व समाज के लोगो को सुरक्षित रखे.अति आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकले तथा दो गज कि दूरी और मास्क पहनकर सनेटाइजर पाकेट मे रख कर निकलें,अपनी और दूसरों कि सुरक्षा का ध्यान रखें. सेवा भाव रखने वाले लोग सामर्थनुसार संगठन मे खाद्य सामग्री का दान व आर्थिक सहयोग कर जरुरतमंदों कि सेवा मे भागीदार बन सकते है. समयानुसार 30 लोगो के लिए भोजन तैयार करने से लेकर वितरण करने का कार्य संगठन द्वारा कोरोना काल मे किया जायेगा।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर – पहले याचना फिर रण का एलान रण का एलान करेगे सासद अफजाल

Ibn news Team गाजीपुर ऐकर:सपा उम्मीदवार बसपा सासद आज करेगे अपना नामांकन आज ही गैंगस्टर …