Breaking News

जरूरत मंदों को हर सुविधा उपलब्ध करा रही N.G.O. प्राथमिक उत्थान समिति।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर -पीपीगंज, इस महामारी के दौरान जहाँ कोई आगे नहीं आना चाह रहा कोरोना के डर से, किसी की मदद के लिए। वहीं मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर जिले के नगर पंचायत पीपीगंज कस्बे में, जोकि गोरखपुर से 24 किलो मीटर दूर है।यहाँ एक N.G.O. प्राथमिक उत्थान समिति जरूरतमंद लोगों के दरवाज़े तक बना बनाया भोजन पैक करके पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहुँचाने का काम कर रही है और साथ मे बीमार व्यक्ति के लिए दवा भी निःशुल्क मुहैया करा रही है। इतना ही नही अगर किसी के घर मे कोई व्यक्ति अगर कोरोना से ग्रसित है और उसका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो, एक फोन पर उसके घर ऑक्सीजन सिलिंडर, रेगुलेटर आदि निःशुल्क पहुचाने का कार्य कर रही।
पीपीगंज के लोग मिल-जुल कर इस संस्था के काम मे विभिन्न-विभिन्न तरीके से अपना सहयोग दे रहे हैं,कई लोग आर्थिक मदद कर रहे हैं,कोई सूचना प्रेसित कर रहा है ,कोई राशन (खाद्य सामाग्री)दान कर रहा है कोई सिलिंडर को ऑक्सीजन प्लांट से भराने में मदद कर रहा है,और कोई अपने आस-पास रह रहे गरीब लोगों की भी सूचना दे रहा है, ताकि उन तक सुबह शाम संस्था की तरफ से बना बनाया भोजन निःशुल्क पहुँच सके। एक टाइम पे रोजाना 200 पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …