Breaking News

भीनमाल में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा जालोर महोत्सव

 

मनीष दवे IBN NEWS —

इस बार भीनमाल में हेलीकॉप्टर होगा आकर्षण का केंद्र

शोभा यात्रा के साथ ‘मोजड़ी की शान-भीनमाल की पहचान’ से होगा आगाज

भीनमाल :-जालोर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विशिष्ट पहचान बनाने वाला जालोर महोत्सव कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा।
महोत्सव के प्रथम दिवस भव्य शोभा यात्रा जिसमें भाग लेने वाले अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक भीनमाल की प्रसिद्ध जूतियाँ पहनकर ‘मोजड़ी की पहचान-भीनमाल की पहचान’ थीम को अभिव्यक्त करेंगे। जालोर महोत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन तहसीलदार रामसिंह राव की अध्यक्षता में किया गया। तहसीलदार ने कहा
हम सबको मिलकर जालोर महोत्सव में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।
बैठक में मीठालाल जांगिड़ ने कहा की राज्य के मुख्य उत्सवों में तथा पर्यटन की दृष्टि से जालोर महोत्सव को विशिष्ट पहचान मिले इसके लिए हम सभी को मिलकर जालोर महोत्सव का सफल आयोजन करने के साथ ही जालोर की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक परम्परा को जीवंत बनाये रखना होगा ।उन्होंने कहा इस बार भीनमाल में हेलीकॉप्टर होगा आकर्षण का केंद्र हेलीकॉप्टर में आमजन वाजिब दाम में बैठकर भीनमाल शहर का नजारा देख सकेंगे ।
संयोजक संदीप देसाई कहा कि जालोर महोत्सव के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

भीनमाल में ये होंगे कार्यक्रम –

15.2.2022 शोभा यात्रा
गैर नृत्य,झाकिया
खेल कूद प्रतियोगिता, रंगोली
शाम को भजन संध्या कार्यकम
16.2.2022 रन फ़ॉर भीनमाल सुबह 07.30
सीनियर सिटिजन दौड़ सुबह 08.30
माघ पूजन(माघ चौक पर व्याख्यान माला)सुबह 10.00
खेलकूद प्रतियोगिता
रंगोली
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम (मिस व मिस्टर भीनमाल प्रतियोगिता)
17.2.2022 समापन समारोह सुबह 10 .00बजे से 12.00तक।

ये रहे उपस्थित –

बैठक में एसीबीईओ भागीरथ विश्नोई, प्रधानाचार्य तेजाराम विश्नोई, जेईएन प्रेमाराम चौधरी, नायब तहसीलदार जयंतीलाल जीनगर, सुरेश विश्नोई, शेखर व्यास,मदन सिंह राव बार एसोसिएशन अध्यक्ष, कोलचांद सोनी क्षेमंकरी ट्रस्ट,संजीव माथुर अध्यक्ष भारत विकास परिषद्, लक्ष्मण भाजवाड, डॉ घनश्याम व्यास, आर डी मैनेजर गजेंद्र सिंह , रघुनाथ विश्नोई, नेमलाल जीनगर, भारत सिंह भोजानी, गोपाल जीनगर, सहित कई लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: पारस राय के नामाकंन में पहुचे सी0एम0 धामी सब पत्रकारों ने दिया साथ लेकिन जिम्मेदार भूल गये सबका विकास, मैदान मार गये मठाधीशो के खास

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: विकास पुरूष मनोज सिन्हा के अति खास पारस राय के …