Breaking News

रक्त की कमी को देखते हुए सिविल अस्पताल के ब्लड़ बैंक में नवप्रयास सेवा संगठन ने लगाया रक्तदान शिविर

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिले के ब्लड बैंकों में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए शहर की सामाजिक संगठन नवप्रयास सेवा संगठन के सदस्यों ने सिविल अस्पताल बादशाह खान के ब्लड़ बैंक में सबसे पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया | इस अवसर पर 40 युवाओं ने रक्त देकर रक्त की कमी को कम करने का काम किया है | शिविर का शुभारंभ महिला इनेलो की जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू द्वारा किया गया |

इस अवसर पर उपस्थित रक्तदाता व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि इस महामारी में रक्तदान व प्लाज्मा दान करना एक महत्वपूर्ण कार्य है | सभी लोगों को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए | नव प्रयास सेवा संगठन के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि यह 63वां रक्तदान शिविर है | उनकी टीम को कल पता चला था कि जिले में महामारी के दौरान रक्त की भारी कमी है | जिस कारण सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों,गर्भवती महिलाओं व थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्त नहीं मिल पा रहा है |

 

जिसके बाद उनकी टीम ने तत्काल रक्तदान शिविर का आयोजन करने को कहा | जिसके बाद सबसे पहले उनकी संस्था ने सिविल अस्पताल बादशाह खान में शिविर लगाया है | यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि वह इस आपदा की घड़ी में रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट कर लोगों का जीवन बचाए |
इस अवसर पर संगठन के सदस्य महेश सैनी,स.कुलदीप सिंह, दिनेश जोशी,रमेश जोशी,रवि चौहान,सचिन तंवर,विनोद, विशाल विरमानी सहित अन्य लोग मौजूद थे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …