Breaking News

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़़, 03 अदद निर्मित व 10 अदद नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट – अशोक सागर

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस को अवैध शस्त्र रखने व उनका निर्माण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत थाना कटराबाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।


उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति जो अपने घर के सामने एक छप्पर के नीचे अवैध शस्त्र बनाने कार्य कर रहा है। इस सूचना पर दबिश देकर अभियुक्त रामभुलावन को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामभुलावन ने बताया गया कि वह अपने घर पर काफी दिनो से अवैध शस्त्र फैक्टरी लगा रखी है वहीं से असलहो का निर्माण करता है तथा इन्हे बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त –
01. रामभुलावन पुत्र छेदीलाल नि0 बांकेपुरवा मौजा बनगांव थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

बरामदगी विवरण-
01. 03 अदद तमंचा 12 बोर।
02. 10 अदद नाल 12 बोर
03. 02 अदद लोहे का चाप वेल्डिंग शुदा।
04. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
05. एक अदद हथौड़ा।
06. चार अदद छिन्नी, दो अदद सुम्बी, पाॅच अदद स्प्रिंग, एक अदद संगसी, एक अदद प्लास, एक अदद रेती, दो अदद पेचकस, पांच अदद लोहे की पत्ती, दो अदद ट्रेगर अर्धनिर्मित, एक अदद भठ्ठी मय रिम बेल्ट सहित।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-224/21, धारा 3/5(1)/25 आर्म्स एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 राजकुमार यादव मय टीम

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …