Breaking News

बिना लाइसेंस चला रहे हैं मेडिकल स्टोर तो हो जाए सावधान – डीआई

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर 29 अक्टूबर 2021। ड्रग्स इंस्पेक्टर जय सिंह ने कहा है कि जनपद में बिना लाइसेंस के चलने वाले मेडिकल स्टोर की जांच एक अभियान के तहत जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के जो भी मेडिकल स्टोर संचालित होते हुए पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि वैसे तो समय-समय पर मेडिकल स्टोरो का निरीक्षण कर दवाओं के सैंपल की जांच की जाती है। लेकिन जनपद के सुदूर गांव में मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी। इस दौरान मेडिकल स्टोरों पर जो सुविधाएं होनी चाहिए उसकी जांच के अलावा मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की भी जांच की जाएगी। मेडिकल स्टोर के बाहर दुकान का बोर्ड निश्चित होना चाहिए। दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं यदि पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में ड्रग्स इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 2300 फुटकर दवा विक्रेता व लगभग 2250 थोक दवा विक्रेता की दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर तक जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोरों से 75 सैंपल लिए गए जो जांच हेतु भेजा गया था इसमें से 52 सैंपल की रिपोर्ट आई है इसमें से 30 रिपोर्ट सही बताया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहा और जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हें दवा आदि मुहैया कराई गई।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …