Breaking News

मोदरान गांव के रितीक सोलंकी ने राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैरना का नाम किया रोशन।

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

जालौर /मोदरान :– मोदरान के रितीक सोलंकी निवासी ने कक्षा बारहवी साइंस में 96.80 सत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित मोदरान गांव का नाम रोशन किया। जानकारी अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैरना में पढ़ने वाला छात्र ने 500 अंक में से 484 अंक प्राप्त कर रा.उच्च मा.विधालय सैरना का नाम रोशन किया।


रितीक पुत्र मलाराम सोलंकी को बधाई देने वालो का तांता लग गया, जिसमें कामधेनु सेना व अखिल भारतीय मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम सिंह भावण्डा व राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी जगमालसिंह राजपुरोहित ,कामधेनु ग्राम प्रभारी मेवाराम सोलंकी मेघवाल समाज़ , सहित राजपुरोहित समाज के सैकड़ो समाज बंधुओ ने बधाई दी।

इस दौरान रितीक सोलंकी के परिवार में खुशी की लहर दौड गयी, इस अवसर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
रितीक सोलंकी ने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता व परिवार सहित रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय सैरना के संस्था प्रधान गिरधारी राम महला गुरूजनों को दिया
रितीक ने बताया कि मेरे माता पिता के आशीर्वाद से सँजोए गए सपनो को साकार कर देश की सेवा करना चाहता हूँ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – जुमा की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मवई थानाध्यक्ष ने दर्जनों गांवो का किया दौरा, की अपील

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS रमजान के पवित्र माह में कोई ऐसा कार्य न होने …