Breaking News

पेड़ धरती के श्रृंगार है,पेड़ ही जीवन का आधार है: विष्णु स्वरूप महाराज

 

-पुलिस थाना परिसर में किया पौधरोपण

रिपोर्टर – मनीष दवे

जसवंतपुरा :– कस्बे के पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को गायत्री आश्रम सांथु के महंत विष्णु स्वरूप महाराज ने पौधरोपण किया। इस दौरान महंत ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना प्रकृति व प्राणियों के जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। पौधे हमें फल-फूल और ऑक्सीजन देते है। उन्होंने कहा कि पेड़ धरती के श्रृंगार है पेड़ ही जीवन का आधार है। इस मौके पर महाराज ने सभी को एक-एक पौधा लगाने की अपील की।

थानाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि मानव जीवन को पेडों के प्रति लगन रखते हुए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव के साथ-साथ प्रकृति व वन्य जीव-जंतुओं को बचाये रखने के लिए पौधों की मत्हवपूर्ण भूमिका है। इस दौरान थाना परिसर में करीब 80 पेड़-पौधे लगाए गए। इस अवसर हैड कांस्टेबल दरियाव खा, गणपत विश्नोई, हंसाराम मीणा, कांस्टेबल लालाराम देवासी, महिला कांस्टेबल इंदु आदि उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:अराजको ने बिगाड़ी सामाजिक समरसता दो मंदिरों में तोड़-फोड़ एक का शिवलिंग भी गायब

  राकेश की रिपोर्ट गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के दो शिव मंदिरों …