Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मना रंगों का पर्व होली

मुदस्सिर हुसैन। IBN NEWS

मवई अयोध्या / एकता समता का पावन पर्व होली रुदौली नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , नगर के मोहल्ला कटरा स्थित श्री हनुमान किला मंदिर से डीजे , भांगड़ा व बाजे गाजे सहित जुलूस के साथ शुरू हुआ होली पर्व रंग की समाप्ति के बाद सायंकाल 4 बजे रुदौली नगर के प्रसिद्ध देवकाली मंदिर में आर्य समाज रुद्रावली के संयोजन में वैदिक यज्ञ एवं होली मिलन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ ।

प्रातःकाल नगर के मोहल्ला कटरा स्थित श्री हनुमान किला मंदिर से डीजे , भांगड़ा व बाजे गाजे सहित जुलूस के साथ होली पर्व का रंगारंग आगाज़ हुआ घोसियाना, कटरा , नवाब बाजार, शेखाना, टेढ़ी बाजार, मंगल बाजार, नयागंज व कोठी होते हुए पुनः मोहल्ला कटरा पहुँचकर समाप्त हुआ । जुलूस में हजारों की संख्या में नौजवानों की टोली चल रही थी जगह जगह पर रंगभरी मटकी को नौजवानों ने फोड़ा कई मोहल्लों में छोला ,चाय और गुझिया वितरण की भी व्यवस्था की गई ।

रंग की समाप्ति के पश्चात सायंकाल चार बजे रुदौली नगर के प्रसिद्ध देवकाली मंदिर में आर्य समाज रुद्रावली के संयोजन में वैदिक यज्ञ एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए रुदौली प्रशासन भी मुस्तैद दिखा आपको बताते चलें कि होली का महापर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रुदौली कोतवाल शशीकांत यादव व रुदौली क्षेत्राधिकारी मौके पर मौजूद रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी नौजवानों को उत्साह करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा रुदौली विधायक रामचंद्र यादव होली के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं सहित बधाई दी और गुलाल अविर लगा कर लोगों को भाईचारा का परिचय देते हुए हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर कोतवाल शशिकांत यादव रुदौली क्षेत्र अधिकारी व कांस्टेबल सहित महिला कांस्टेबल मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …