Breaking News

नकुड़ से घट जाएगी हरियाणा की दूरी

नकुड़ से घट जाएगी हरियाणा की दूरी
28 अक्टूबर को होगा पुल का शिलान्यास, नकुड क्षेत्र की जनता के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उस नकुड और हरियाणा के बीच में दूरी जल्द ही घटने वाली है। दरअसल हरियाणा के रादौर कस्बे से नकुड़ आने के लिए यमुना पर पुल का शिलान्यास 28 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे । इस पुल के निर्माण के लिए 104 करोड रुपए का बजट हरियाणा सरकार ने दिया है। यह पुल नसरूल्लागढ़ और टाबर के बीच में यमुना नदी पर बनेगा। इस पुल से सीधी सड़क होलीवाला बाईपास नकुड़ पर आने की संभावनाएं हैं । इस पुल के बनने के बाद नकुड़ और हरियाणा की दूरियां घट जाएंगी और यमुना नगर वाले पुल पर ट्रैफिक का बोझ भी कम हो जाएगा । रादौर क्षेत्र के विधायक श्याम सिंह के प्रयास से यह पुल बन रहा है । साथ ही उत्तर प्रदेश की ओर सै नसरुल्लागढ़ गांव के पूर्व प्रधान चंद्रभान सिंह चौहान ने इस पुल के निर्माण के लिए अथक प्रयास किए हैं। जिसकी वजह से अब यह पुल बनने का उनका सपना पूरा हो रहा है । चंद्रभान सिंह चौहान कहते हैं कि इस क्षेत्र में पुल बनने से यहां विकास को पंख लग जाएंगे साथ ही इस क्षेत्र के लोगों के हरियाणा आवागमन आसान हो जायेगा|

www.ibn24x7news.com

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …