Breaking News

आईजीआरएस निस्तारण में गोरखपुर ने किया बेहतर कार्य

संचारी रोग डेंगू वायरल फीवर फैलने से पहले रोके- सीएम

स्वच्छता अभियान धरातल पर दिखाई दे -मुख्यमंत्री

कोविड-19 टीकाकरण सत प्रतिशत हर व्यक्ति को लगाएं टीका – सीएम

कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए ,अपराधियों की जगह जेल- सीएम

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपद के आला अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग डेंगू वायरल फीवर के नियंत्रण एवं स्वच्छता अभियान शत प्रतिशत इमानदारी से चलाया जाए कोविड-19 वैक्सीनेशन हर व्यक्ति को लगाया जाए साथ में ही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपराधियों की जगह जेल है उन्हें पाबंद कर जेल भेजा जाए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिलों में डेंगू व अन्‍य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। जनता दर्शन मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य सभी शिकायती पोर्टल की समीक्षा
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंडल आयुक्त सभागार में मौजूद उच्च अधिकारियों एडीजी जोन अखिल कुमार कमिश्नर रवि कुमार एनजी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय सीडीओ इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त अविनाश सिंह अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रमेश गोयल प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर गणेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे हैं मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई की समीक्षा करते हुए गोरखपुर जनपद जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर बेहतर कार्य करते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए समस्या ग्रस्त आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया सीएम योगी ने तहसील पर आने वाली समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके समस्याओं को त्वरित गति निष्पक्ष समाधान करने का निर्देश दिया किसी भी फरियाली को बेवजह तहसील या अन्य जगहों पर परेशान न किया जाए
जिलों में डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। स्वच्छता अभियान को धरातल पर दिखाई देना चाहिए उन्होंने कहा कि अस्पताल में डेंगू व वायरल फीवर मरीजों के लिए बेड तैयार रखे हैं यह आसपास के लोगों के लिए उपयोगी होगा और अस्पतालों में अतिरिक्त बेड चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ दवाइयां जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के ओपीडी में अनावश्यक भीड़ से बचना चाहिए और रोगियों के परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य अपडेट दिया जाना चाहिये
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रभावी किया गया है और 11 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें।योगी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें सावधान रहना होगा और अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। वर्तमान में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू था लेकिन अब इसमें एक घंटे की ढील दी गई है।
कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 45 फीसदी से अधिक प्रदेशवासियों को टीके की पहली खुराक ले ली है।योगी ने कहा कि बीते दिन प्रदेश ने दो नए रिकॉर्ड बनाये। बीते दिन 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों का टीकाकरण किया गया, इसके साथ ही प्रदेश में कोविड टीकाकरण आठ करोड़ से अधिक हो गया है। साथ में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहे हैं जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके अगर किसी के द्वारा अपराध को नियंत्रण करने में किसी भी प्रकार की कोताही बढ़ती जा रही है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए कानून व्यवस्था के साथ किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जा सकता छोटी से छोटी घटनाओं पर तत्काल उच्च अधिकारी पहुंचकर यथा स्थिति से अवगत हो और अपराधी को सलाखों के पीछे भेजने का काम करें प्रदेश में कानून व्यवस्था रखना सर्वोपरि है इससे समझौता नहीं किया जा सकता।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …