Breaking News

गाजीपुर:जनपद पहुची विकाश पुरुष की चहेती डा संगीता के सम्मान मे अभिनव सिन्हा मैदान में

 

राकेश की रिपोर्ट

राज्यसभा सासद चुने जाने के बाद विकास पुरुष की अति करीबी संगीता बलवंत के जनपद पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ जनपद के प्रबुद्धो ने भी फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।

लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही जिले की राजनीति गर्म हो रही है जबकि मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा को लेकर भी कयासो का बाजार गर्म है । डा संगीता बलवंत के स्वागत समारोह मे लोकसभा टिकट की दावेदारी करने वाले कई नामचीन चेहरे लापता दिखे।यहा तक कि भाजपा की सदस्यता लेकर अपना साम्राज्य बचाने वाले कई विद्यालय प्रबंधक व चर्चित ठेकेदारो का भी पता नही चला।

कुल मिलाकर राज्यसभा सासद बनने के के बाद जनपद पहुची डा संगीता बलवंत के वान पर ठीक उनके पीछे खडे मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा को देखकर एक बात तो साफ हो ही गयी कि मौजूदा लोकसभा चुनाव मे अभिनव सिन्हा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और चुनाव की रुपरेखा मजबूती से तय की जा चुकी है।

About IBN NEWS

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी का परसेप्शन बदला, अब यूपी बना नए इंडिया का नया ग्रोथ इंजन:विजय बहादुर पाठक

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष यादव प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *