Breaking News

EXCLUSIVE: पटना के दानापुर के पीपापुल की रेलिंग तोड़ नदी में जा गिरी पिकअप,9 की मौत।खोजबीन जारी

Report aman singh IBN patna

एक ही परिवार के कई लोग शामिल

पटना के दानापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहाँ अल्हे सुबह गंगा नदी पर बना पीपापुल पर यात्रियों से भरा एक जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा समाई।इस घटना में लगभग 17 लोग यात्री सवार थे बताए जा रहे है।घटना की खबर मिलते ही आसपास में अफरातफरी मच गया।यात्रियों को बचाने के लिये ग्रामीण खुद नदी में छलांग लगा दिया।जहाँ चालक सहित कई लोगो को निकाल गया है।


जिस जगह घटना हुई है,वहाँ पर चढ़ाव है. और पीपा पुल भी काफी जर्जर हो चुकी है।इस पीपापुल पर आयेदिन सैकड़ों वाहन पार होकर एक जिला से दूसरे जिला जाते है।घटना में अभी भी लगभग 10 से 12 लोग लापता हैं जिसकी तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं।यहां पर लापरवाही पीपापुल निर्माता का है जिस तरह से बनाया गया है उससे यह लगता है कि यह घटना पीपा पुल का निर्माण गलत तरीके से होने की वजह से हुआ है

पीपा पुल जहां पर चढ़ा होता है वही दलों और फिसलन इतनी है कि हर बार यहां पर गाड़ियां फिसल जाती हैं और यही वजह है कि यहां पर हमेशा दुर्घटनाएं होती है आज भी रेलिंग तोड़ते हुए यात्रियों से भरा हुआ जीप गंगा नदी में जा गिरा है।इस घटना से आक्रोशित लोग प्रसासन के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं।जीप में सवार सभी यात्री अकिलपुर के रहनेवाले भारत सिंह का परिवार बताते जा रहे हैं।वही लापता लोगो में रमाकांत सिंह ,पत्नी गीता देवी,अरबिंद सिंह, उमाकांत सिंह की पत्नी,अनुरागों देवी पोता पोती 14,सरोज देवी समेत कई लोग शामिल है।घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुची और स्थानीय गोताखोर के मदद से लापता हुए लोगो को खोज करने में जुटी हुई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …