Breaking News

जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने युवा मंडल के सदस्य एवं गंगा दूतों को किया संबोधित…

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

पटना 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने युवा मंडल के सदस्य एवं गंगा दूतों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और पर्यावरण उनका श्रृंगार है उनका श्रृंगार नष्ट कर हम महामारी के शिकार बन सकते हैं और मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है कार्यक्रम का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय और नमामि गंगे पर योजना के तहत नौ गंगा प्रखंडों में किया गया

नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने युवाओं एवं गंगा दूतों को संबोधित करते हुए कहां की पर्यावरण जो हमने बचाएंगे तो धरती पर ना रह पाएंगे उन्होंने कहां की विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में पृथ्वी संरक्षण के लिए संकल्प ग्रहण पदयात्रा संगोष्ठी चित्रांकन प्रतियोगिता और वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है युवा मंडल के युवकों ने पेड़ पौधे लगाएंगे पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे बोलेगी चिड़िया डाली डाली पहले फैला हरियाली पर्यावरण है

सबकी जान वृक्ष लगाकर करो सम्मान हमने तो यह ठाना है पर्यावरण को बचाना है के नारे और स्लोगन प्रस्तुत किए कार्यक्रम का नेतृत्व स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार तथा विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार ने किया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …