Breaking News

 बाजार में छायी दीपावली की रौनक बाजारे सजी लोगो में उत्साह

बहराइच। धनतेरस और दीपावली को लेकर शहर में दुकानें सजनी शुरू हो गईं हैं।

बिजली की बहुरंगी झालरें बाजार में दिखने लगी हैं। भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानें सज गईं हैं। धनतेरस पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यापारी दुकान को बर्तनों से सजाने लगे हैं। व्यापारियों में इस बार काफी उत्साह दिखाई दे रहा है

जिले में दीपावली की रौनक दिखाई देनी शुरू हो गई है। जिले के इलेक्ट्रिाॅनिक्स व इलेक्ट्रिकल के उत्पादों, बर्तन, मोबाइल, सराफा बाजार में स्थापित दुकानों समेत दो पहिया वाहनों के संचालकों ने पर्व की आहट के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को सजाने में जुट गए हैं।

घरों की सजावट को लेकर लोगों ने स्टीकर व रेडिमेड रंगोली आदि की खरीदारी शुरू कर दी है। शहर के छावनी बाजार, चौक बाजार, छोटी बाजार, अस्पताल चौराहा, पानी टंकी चौराहा आदि स्थानों पर दुकानदार दुकानों को सजाने में जुटे हैं। धनतेरस को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित सराफा व बर्तन बाजार के कारोबारी है। कारोबारी इस बार त्योहार में अच्छा व्यवासाय की उम्मीद जता रहे हैं।

बच्चों को लुभाएंगे मिट्टी के खिलौने
दीपावली में अब भी लोग इलेक्ट्रानिक लाइटों से अलग हटकर ज्यादातर मिट्टी के दीपक का प्रयोग करते हैं। ऐसे में मिट्टी के दीपक के कारोबारी काफी संख्या में दीपक का निर्माण करने में जुटे हैं। इस बार बाजार में मिट्टी दीपक के साथ मिट्टी के लैंपपोस्ट, फूलदान समेत अन्य सामानों का निर्माण कर रहे हैं।

मिट्टी से बने चूल्हा, भोंपू, कड़ाही समेत अन्य आकर्षक खिलौने बच्चों को आकर्षित करेंगे। कारोबारियों की माने तो सभी उत्पादों को बुधवार से बाजार में उतार दिए गए है
जनपद बहराइच से हजारो की संख्या में भक्त अयोध्या की तरफ प्रस्थान किया वही भगवान श्री राम के आगमन में 22 लाख 30 हजार दियो से उनका स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वाशियो को दीपावली के शुभकामनाय देते हुए श्री राम के रथ के सारथि बने और राम की पैड़ी पे सरयू आरती की

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …