Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

दिनांक 26.04.2021 को जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है, जिसमें दिनांक 25.04.2021 को पोलिंग पार्टिया पुलिस बल के साथ रवाना की जानी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने तथा कोविड-19 गाइड लाइन व आर्दश आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपाल सुनिश्चित कराये जाने हेतु आज दिनांक 24.04.2021 को पुलिस लाइन के परेड़ ग्राउण्ड में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पंचायत चुनाव में लगे समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों जिसमें जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी,कलस्टर मोबाईल प्रभारी, पुलिस व पीएसी एवं होमगार्ड बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिये गये,

इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को समय से अपनी डूयूटी पर पहुंचने, कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का सुझाव दिया। साथ ही बताया कि बूथों पर किसी तरह की विवाद की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों( जोनल, सेक्टर, कलस्टर) को दे,सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी सेक्टर, जोनल, कलस्टर अधिकारी लगातर भम्रणशील रहकर यह सुनिश्चित करेगे की मतदान स्थल से 200 मीटर दूर बाहर ही प्रत्याशी अपना बूथ / कैम्प लगाये तथा मतदान के दिन मतदान केन्द्रों के निकट घरों के आस – पास अनावश्यक भीड नहीं लगने पाये।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन. क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी आपरेशन,क्षेत्राधिकारी लालगंज,थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी मे लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …