Breaking News

देवरिया – राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच में बनारस ने बलिया को 3,2 से हराया

Ibn न्यूज़ सलेमपुर देवरिया
रिपोर्ट मोहम्मद असलम.

सलेमपुर तहसील छेत्र के ग्राम देवरिया उर्फ्शामपुर नवलपुर स्तिथ मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज के प्रांगण में फिरोज मेमोरियल फुटबॉल मैच का शुभारंभ रामपुर के विधायक प्रतिनिधि संजीव शुक्ला व विद्यालय के प्रबंधक व आयोजक शमशाद उर्फ मुन्ना बाबू ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए बॉल को किक मारकर किया जहां पहले दिन के खेले गए फुटबॉल मैच में बनारस ने बलिया को 3 ,2 से हरा कर मैच जीत लिया मैच प्रारम्भ होते ही थोड़ी देर बाद बलिया के खिलाड़ी वारिस खान ने बनारस की तरफ पहला गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई फिर मध्यांतर के बाद बनारस के खलाड़ी मोहम्मद ओसामा ने दूसरा गोलकर बराबर कर दिया जिससे मैच रोमांचक हो गया दोनों तरफ की टीमें एक दूसरे को हराने के प्रयास में बनारस के खिलाड़ी मोहम्मद हारिस व सरफराज ने एक के बाद दो गोल मारकर टीम को बढहत दिलादी जो मैच की समाप्ति तक बलिया के खिलाड़ी गोल करने में कामयाबी नही हासिल कर सके इसतरह बनारस की टीम ने 3, 2 से बलिया को हराकर क्वाटर फाइनल से बाहर कर अपनी जीत हासिल कर ली बतादें कि फिरोज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज व वाई एम सी नवलपुर क्लब द्वारा किया गया है जिसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं मैच का आनद लेने के लिए इस ग्राउंड पर स्थानीय व बाहरी लोग इस रोमांचक मैच का आनंद लेते देखे गए वहींलगभग 90 मिनट के मैच के दौरान श्रोताओं ने शांति बनाते हुए मैच का लुत्फ उठाया वहीं इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सहभागी नवलपुर वाई एमसी क्लब तथा मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज ने आयोजन को सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरिफ अंसारी , डाक्टर सफीउल्लाह ग्राम प्रधान देवरिया उर्फ शामपुर , अब्दुल कादिर , जमशेद उर्फ भट्टू खान बीडीसी , डाक्टर राशिद अंसारी , रुस्तम अली , रोशन खान , खुर्शीद उर्फ बबलू , जुल्फेकार , सलाउद्दीन , शाहआलम खान , जुबैर खान , सिब्लू , वाहिद अंसारी , जुबैर सिद्दीकी , आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया । दिनांक 28 दिन मंगलवार को दो बजे दिन में खैराबाद व कुशीनगर के बीच दूसरा क्वाटर फाइनल का रोमांचक मैच खेला जायेगा ।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …