फायर बिग्रेड, फोरेंसिक टीम, डॉक स्क्वॉड और चुनार से आये तीन गोताखोरो के मदद से शव को बाहर निकाला गया।
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में स्थित कुएं में लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
कुएं से दुर्गंध आता देख ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहूंचे मड़िहान सीओ अमर बहादुर, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, एसएसआई राकेश सिंह, एसआई शेषमणि शाहनी, बिपिन राय, संजय सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहूंचकर शव को निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन कुआं ज्यादा गहरा होने से स्थानीय पुलिस ने फायर बिग्रेड, फोरेंसिक टीम, डॉक स्क्वॉड और चुनार से आये तीन गोताखोरो के मदद से शव को बाहर निकाला गया।
वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी हुई हैं।