Breaking News

ड्रग्स के सेवन से शारीरिक मानसिक और आर्थिक कमजोरी आती है:डॉ एमपी सिंह

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:रिद्धि सिद्धि वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से कोविड-19 के कंट्रोल रूम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग एब्यूज डे पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ऐड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला और आईएसबीटीआई के अधिकृत मोटीवेटर डॉ.एमपी सिंह ने ड्रग एब्यूज के बारे में विस्तृत जानकारी दी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कुछ बच्चे बाल्यावस्था में दबाव प्रभाव में आकर इसकी शुरुआत कर देते हैं लेकिन कुछ कॉलेज में जाने के बाद शौकीन तौर पर या दिखावे के लिए इसकी शुरुआत करते हैं जो आगे चलकर आदत में बदल जाता है डॉ.एमपी सिंह ने कहा कि अधिकृत और अनाधिकृत तरीके से ड्रग्स को बेचा और खरीदा जा रहा है शराब तंबाकू बीड़ी सिगरेट आदि लीगल ड्रग्स है जबकि गांजा भांग अफीम चरस धतूरा कोकेन कैफीन आदि |

अनाधिकृत है जिनका सेवन शरीर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरीके से प्रभाव डालता है ड्रग्स का सेवन करने वाले मानसिक शारीरिक और आर्थिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं समाज मैं भी लोग इन को तवज्जो नहीं देते हैं नैतिक गिरावट भी आती है विवाह शादी आदि में भी परेशानी उठानी पड़ती है डॉ.एमपी सिंह ने कहा कि ड्रग्स के सेवन से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है जिससे चोरी डकैती लूटपाट हत्या आदि कर सकता है जिसकी वजह से चौकी थाने हो जाते हैं और कई बार पूरी जिंदगी जेल में भी गुजारनी पड़ जाती है

 

इसलिए रस का सेवन किसी भी रूप में नहीं करना चाहिए कई बच्चे जवानी में अपनी जवानी खो बैठते हैं महिलाएं इसके सेवन से बांझ हो सकती हैं इंसान नपुंसक हो सकता है महा गला फेफड़ा आदि का कैंसर हो सकता है एचआईवी एड्स जैसी भयंकर बीमारी भी लग सकती है इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन उपाध्यक्ष दीक्षा गुप्ता, सचिव पियूष गुप्ता,पूजा गुप्ता, शिशिर गुप्ता,निशी गुप्ता,शुभम गुप्ता,रुचि,वंशिका गुप्ता,गिरीश, नितेश,प्रशांत,जय सिंह,मोहित, तरुण,रीता,प्राची,हर्ष,सागर,भाटिया,अनिल,मोनू,राजेश कुमार,लोकेश ये सभी मुख्य रूप से उपस्थित थे | इन सभी ने शपथ ली कि हम आम जनमानस को इसके बारे में जागरूक करेंगे व विवाह शादियों में इसका सेवन नहीं करने देंगे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …