Breaking News

पर्यावरण के प्रति व्यापारियों की सराहनीय पहल, लगाएं 40 पौधे

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:बाटा चौक टू-व्हीलर स्पेयर पाट्र्स मार्केट में शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया और उसके उपरांत रोड की डिवाइडर पर 40 पौधे लगाए गए ताकि आने वाले बारिश के मौसम में हरियाली से नीलम बाटा रोड खिलखिला सके |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा ने अपनी पूरी टीम प्रेम खट्टर बल्लभगढ़ प्रधान,वासुदेव अरोड़ा 7/10 मार्केट प्रधान,देवेंद्र रतड़ा तिकोना पार्क मार्केट प्रधान,हरि कृष्ण वर्मा एनआईटी-2 मार्केट प्रधान,बलजीत अरोड़ा एनआईटी-5 मार्केट प्रधान,सागर दुआ बाटा चौक मार्केट प्रधान के साथ शिरकत की एवं व्यापारियों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया |

 

उन्होंने कहा कि शहर को साफ शुद्ध रखना हम सभी का दायित्व है और आज जो पौधारोपण किया गया है,उन पौधों की पेड़ बनने तक समुचित देखरेख की जाएगी | जुनेजा ने अगले 1 सप्ताह तक स्वयं सभी पेड़ों को टैंकर से पानी देने का वचन भी लिया | इस मौके पर बाटा चौक मार्केट टू व्हीलर स्पेयर पाट्र्स वाले व्यापारियों का कहना था कि उनकी बहुत समय से यहां पेड़ लगाने की चाहत थी,इंतजार की घडिय़ां तब पूरी हुई जब सरकार ने रोड का काम पूरा कर दिया और डिवाइडर भी बनकर तैयार हो गए तत्कालीन बारिश के मौसम से पहले व्यापारियों ने एक साथ एकजुट होकर 40 पेड़ लगाने का निर्णय लिया और आज के दिन इस को सफल बनाया व्यापारियों ने प्रण लिया कि यह क्यारी नीलम बाटा रोड की सबसे सुंदर क्यारी होगी |

इस अवसर पर बाटा चौक मार्केट से दिनेश तलूजा,अरुण तलूजा,महेंद्र सिंह, राजेश कुमार सोनू भाटिया,गौरव भाटिया,अजय दुआ,हनी बंटी, केशव,हरजीत सिंह,जगपाल सिंह,राजू वधवा,रशीद,मुकेश उस्ताद,पंडित उस्ताद,मंदीप सिंह, सुमित,कैलाश कुमार,मनोज भाटिया,जाकिर मालिक,जितेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद थे |.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …