Breaking News

जीवनदास महाराज बगीची में शहरवासियों की बैठक बगीची के विकास को लेकर आयोजित

 

बगीची के विकास को लेकर हुई चर्चा संत जीवन दास जी की पौराणिक धरोहरों के उत्थान पर लिया निर्णय

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :-
स्थानीय जीवनदास महाराज बगीची में शहरवासियों की बैठक महंत रमेश दास महाराज व सुरेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सचिव गजेंद्र कुमार ने प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया और बगीची के विकास को लेकर सभी उपस्थित शहरवासियों से चर्चा की गई।

प्रवक्ता सांवलाराम परमार ने बताया कि गणमान्यों की आम सहमति से संत जीवन दास जी की पौराणिक धरोहरों धुणे के उत्थान को लेकर निर्णय लिया। हनुमान जी मंदिर के प्रबंधन सहित कई निर्णय लिए गए।

इस अवसर पर संरक्षक डुगरसिह सोलंकी, जैरूपाराम सुन्देशा, खेतलाजी ट्रस्टी प्रेमाराम बंजारा, मोहबत सिंह राजपूत, हेम सिंह राव, मोती महाराज, दिनेश दवे नवीन, पार्षद प्रतिनिधि राजू बंजारा, भरत सिंह भोजाणी, तीकमाराम जाट, हक सिंह राव, जगदीश जाट, नरपत सिंह लोल, गणेशाराम माली, भावेश दवे, रमेश सैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …