Breaking News

पांचवें चरण में लगे लॉकडाउन को लेकर शहर के व्यापारियों ने सरकार से नाराजगी जाहिर की

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:हरियाणा प्रदेश में पांचवें चरण के लॉकडाउन को लेकर शहर के व्यापारियों में अब नाराजगी दिखाई दे रही है | क्योंकि हरियाणा व्यापार मंडल ने जो मांग सरकार से की थी वह मांग सरकार द्वारा ठुकराई गई है | जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव एवं प्रधान नीरज मिगलानी व विनय लक्ष्मी चंद गुप्ता ने सरकार से मांग की थी कि शहर के बाजारों को खोलने का सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक कर दिया जाए ताकि बाजार के दुकानदारों को परेशानी न हो और ग्राहकों को भी परेशानी न हो | जबकि चौथे चरण में दुकानों को खोलने व बंद का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक था |

जिसमें ऑड-इ-वन लागू रहा है और अब भी ऑड-इ-वन लागू है पर दुकानदारों का काफी गंभीर नुकसान है क्योंकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान किराय पर ले रखी है तो कुछ दुकानदारों ने काम करने के लिए वर्कर रखी हुई है जिनको पूरी तनख्वाह देनी पड़ रही है और दुकानों का किराया भी |

➡️हमने जो मांग सरकार से और जिला प्रशासन से की थी उस पर सरकार ने कोई ध्यान नही दिया है क्योंकि हमने जिला उपायुक्त से कई बार बैठक करके शहर के सभी व्यापारियों ने मांग की थी कि शहर के बाजारों को खोलने का समय और बंद करने का समय बढ़ाया जाए ये मांग हमारी थी पर सरकार ने लॉकडाउन-5 को लेकर हम सभी व्यापारियों को निराश करा है |

 

जबकि सरकार चाहती तो दुकानों को खोलने व बंद करने का समय सुबह 9:00 बजे शाम 6:00 बजे तक कर देती तो सही था पर ये समय जो सरकार बनाया वह बिल्कुल शहर के व्यापारियों के लिए निराशाजनक है हम सरकार से अपील करते हैं कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन बाजारों को खोलने का समय सुबह 9:00 बजे से रात 9:30 बजे तक करें |-: नीरज मिगलानी,प्रदेश सचिव एवं प्रधान,ओल्ड फरीदाबाद |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …