Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़ आकाशीय बिजली से हुई बड़ी घटना ,दो भैंस की तुरंत मौत,करंट की चपेट में आई पुत्री,

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के थाना तारून हरिनाथपुर गांव का मामला,

पीड़ित रामचन्द्र कोरी पुत्र बुधिराम ने बताया कि आकाशीय बिजली की करंट से दो भैंस की तत्काल मौत हो गई, जिसमें से एक भैंस गर्भित थी , दूसरी दूधमुंही बच्चा को छोड़ कर करंट की चपेट में मर गई, जिसके चलते हुआ लाखों का नुकसान,

भैंस के साथ साथ आकाशीय बिजली करंट की चपेट में आई पीड़ित की पुत्री 17 बर्षीय कोमल,चितवन सर्जिकल सेन्टर रामपुर भगन में हुआ उपचार,
उपचार के बाद हालत में सुधार, शरीर का अंग खतरा से बाहर , डाक्टर ने दवा उपचार कर भेजा वापस घर।
घटना की सूचना पाकर लेखपाल सूर्यभान वर्मा ने घटनास्थल पर आकर किया मुआयना, उच्च अधिकारियों को दी सूचना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – मुख्य सड़क के किनारे ही जलता है नगरपालिका का कचरा प्रशासन मौन

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक देवरिया।रविवार को जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे व आंखों के सामने ही …