Breaking News

बनी कोंडर ब्लॉक में भाजपा विधायक ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

सभापति/विधायक रामचंद्र यादव ने मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल किया भूमिपूजन

30/09/2021 मवई अयोध्या – रामसनेहीघाट बाराबंकी तहसील क्षेत्र के दिलावरपुर चौकी के पास मेजर ध्यान चंद्र क्रीडा स्थल की भूमि पूजन गुरूवार सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति निगम के सभापति व भाजपा विधायक रुदौली ने शुभारंभ करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें बनीकोडर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मनरेगा, 15वें वित्त आयोग और विधानमंडल निधि से लाखों रूपये खर्च किए जाने की योजना है।


रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बनीकोड़र के दिलावरपुर चौकी के पास गुरुवार को सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति निगम के सभापति व भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग व विधानमंडल निधि से विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किया। जिसमे मनरेगा से क्षेत्र के हाजीपुर में संतराम के घर तक  9.17 लाख की इंटरलाकिंग व आरसीस,  मझोटी में कमलेश के घर से लतीफ के घर तक 3.85 लाख इंटरलाकिंग व सरवन टिकट्ठा मजरे अनार पट्टी  में धनीराम के घर से मेवालाल के घर तक इ 3.94लाख इंटरलॉकिंग निमार्ण कार्य है। वही विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से सरवन टिकट्ठा मजरे अनारपट्टी में गुड्डू के घर से मायाराम के घर तक तक इंटरलॉकिंगकार्य कार्य 9.96 लाख, अनारपट्टी पंचायत में सरवन मेवालाल के घर से राजेन्द्र धोबी के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य 9.99 लाख व सरवन टिकठा मजरे अनार पट्टी इंटरलॉकिंग कार्य 9.9 लाख कार्य का शिलान्यास किया। इसी क्रम में विधायक ने 15 वां वित्त आयोग से अमहिया संपर्क रोड से रिंकू के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य लागत 1.65 लाख,  मवई रोड पर दिलावरपुर में जगतपाल के घर के पास से रामदास के घर वाले मार्ग तक इंटरलॉकिंग कार्य 7.87 लाख व सरोहा महेश रसूलपुर में मेजर ध्यान चंद्र खेड़ा स्थल लागत हाजीपुर में संपर्क पर लल्लन यादव के घर के पास से हरिदेव बाबा के स्थान तक इंटरलॉकिंग कार्य  5.64 लाख समेत रामसनेहीघाट निवास 5054 नवनिर्माण योजना के अंतर्गत सरैया संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य  78.21 लाख होना है। जबकि  जिला योजना के अंतर्गत रसूलपुर तिराहा से बाबा करारी दास शिव मंदिर तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 28.02 लाख व कृषि विपणन सुविधाओं के नवनिर्माण अनु 58 पाराहाजी से ढेमा (छूटीकड़ी ) 82.64 लाख रूपये के होगे। सभी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रिंकू ने पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …