Breaking News

भीनमाल पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ़्तार, आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद

मनीष दवे IBN NEWS

जिले में सनसनीखेज वारदात घटित हुई है, पुलिस थाना भीनमाल द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध देशी कट्टे व तीन जिंदा कारतुस सहित 02 आदतन अपराधी गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में कई अलग-अलग थानों में गंम्भीर प्रकरण दर्ज, गिरफ्तार आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से थानाधिकारी भीनमाल व थानाधिकारी झाब पर गाड़ी चढाने का प्रयास, घटना में प्रयुक्त वाहन स्र्कोपियों जब्त

 

जालोर :– हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहा है।
इस अभियान के तहत डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री दुलीचंद थानाधिकारी भीनमाल मय जाब्ता व श्रीमती अनु चौधरी थानाधिकारी झाब मय जाब्ता द्वारा दिनांक 21.12.2021 को जरिये मुखबीर ईतलानुसार मुकदमा संख्या 332/2021 के तहत पुनासा पहुंचा।

पुलिस थाना भीनमाल में मुलजिम भजनलाल पुत्र केसाराम विश्नोई निवासी पुनासा अपने साथियों के साथ वाहन पिकअप गाडी, एक स्कोर्पियो व एक कैम्पर गाडी लेकर वारदात करने की फिराक में पुनासा गांव में विश्नोई समाज की सांथरी में खडा हैं तथा जाट समाज के श्मशान भूमि में जबरदस्ती रास्ता निकालना चाहता है, भजनलाल बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है, जो कई प्रकरणों में वांछित हैं।

जिस पर थानाधिकारी भीनमाल व झाब मय जाब्ता विश्नोईयों की ढाणी पुनासा पहुंचे तो वहां से मुलजिमान भजनलाल वगैराह सांथरी से विश्नोईयों की ढाणी की तरफ गाडीयां लेकर भाग रहे हैं। हम इनका पीछा कर रहे है, इतने में सामने से पिकअप गाडी, सफेद स्कोर्पियों व एक कैम्पर काले रंग की आती दिखाई दी।

जिस पर थानाधिकारी भीनमाल द्वारा सफेद पीकअप को रोकने के लिए सरकारी वाहन से रास्ता अवरूद्ध किया तो पिकअप गाडी के चालक भजनलाल पुत्र केसाराम ने पुलिस जाब्ता को जान से खत्म करने के आशय से पिकअप गाडी से सरकारी गाडी के सामने टक्कर मारी। जिससे सरकारी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई।

तब थानाधिकारी मय जाब्ता ने दुसरे वाहन से पीछा किया व थानाधिकारी झाब ने दुसरे वाहनो का पीछा किया तो स्कोर्पियों चालक जोगाराम पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई निवासी भालनी पुलिस थाना बागोडा ने उनके साथियों के साथ मिलकर श्रीमती अन्नु चौधरी उप निरीक्षक थानाधिकारी झाब मय पुलिस जाब्ता को जान से खत्म करने की नियत से हिट फायर किया, मगर झाब पुलिस जाब्ता द्वारा बचाव कर हवाई फायर करने पर जोगाराम के अन्य साथी वहां से भाग गये व पुलिस जाब्ता ने पीछा कर मुलजिम जोगाराम व भागीरथ राम को दस्तयाब कर लिया, बाकी लोग घने बबूल होने से भागने में सफल हो गये।

जिस पर थानाधिकारी दुलीचंद मय पुलिस जाब्ता ने भजनलाल का लगभग 10-15 किलोमीटर तक पीछा किया मगर भजनलाल अपनी पिकअप गाडी को लेकर थानाधिकारी झाब के उपर चढाने की कोशिश कर मौके से भाग गया, जिस पर मुलजिमानों के विरूद्ध धारा 353, 307 भादस व 3/25 आर्म्म एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार मुलजिम

1.भागीरथराम उर्फ टोचा पुत्र श्री सुखराम जाति खीचड विश्नोई निवासी सोनडी पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर, 2.जोगाराम पुत्र श्री गंगााराम जाति पंवार विश्नोई निवासी भालनी पुलिस थाना बागोडा जिला जालौर।

आपराधिक पृष्ठभूमि

गिरफ्तार सूदा मुलजिम भागीरथ राम उर्फ टोचा के विरूद्ध कुल 7 प्रकरण पंजिबद्ध एवं मुलजिम जोगाराम के विरूद्ध कुल 17 प्रकरण पंजिबद्ध हैं तथा दोनों
मुलजिम अन्य थानों में भी वांछित है।

कार्यवाही पुलिस टीमः-
दुलीचंद थानाधिकारी, देवाराम सउनि, बाबुलाल हैडकानि 197, प्रवीण कुमार कानि 217, घेवरचन्द कानि 368, रामलाल कानि 243, मदनलाल कानि 1031 पुलिस थाना भीनमाल व श्रीमती अन्नु चौधरी थानाधिकारी, कालुराम हैडकानि 713, किशनाराम कानि 76, गणपतलाल कानि 1001, मांगाराम कानि 112, हडमानाराम कानि 763, भंवरलाल कानि 518, शांतिलाल कानि 773, तुलसाराम कानि 130 पुलिस थाना झाब रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …