Breaking News

बीगोद -नवदूल्हा-दुल्हन को पौधा उपहार देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

*दूल्हा दुल्हन को गुलाब का पौधा भेंटकर संघर्षमय जीवन में भी मुस्कुराते रहने का संदेश दिया

बीगोद –उपखंड क्षेत्र के महुआ ग्राम में रावणा राजपूत समाज के रामचंद्र सिंह सोलंकी नाथावत अड़ीमल जी का खेड़ा वाले की दो पौतियों का विवाह 11 दिसंबर 2021 को रामचंद्र सिंह सोलंकी नाथावत के निजी आवास महुआ पर सामाजिक रीति रिवाज से विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। रामचंद्र सिंह सोलंकी नाथावत के बड़े पुत्र भंवर सिंह सोलंकी नाथावत की बड़ी पुत्री पूजा कंवर का विवाह संपत सिंह पिता नंद सिंह राणावत ठिकाना सबलपुरा तहसील जहाजपुर के यहां वं छोटी पुत्री रेखा कंवर का विवाह चंदन सिंह उर्फ लोकेंद्र सिंह पिता भैरू सिंह पंवार ठिकाना भरणी खुर्द तहसील जहाजपुर के यहां दिनांक 11 दिसंबर 2021 शनिवार को सामाजिक रीति रिवाजानुसार समाज के एवं परिवार की वरिष्ठ जनों के सानिध्य में अग्नि को साक्षी मानकर विधि विधान से संपन्न हुआ। विवाह के दौरान भंवर सिंह सोलंकी नाथावत के मामा गोपाल सिंह चौहान ठिकाना माल का खेड़ा के बड़े बेटे सोराज सिंह चौहान ने दोनों नवविवाहित युगलों को हेलमेट उपहार देकर सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बचने का संदेश और गुलाब का पौधा भेंटकर इस आर्थिक युग में संघर्षों से भरे जीवन में जिस प्रकार गुलाब का पौधा सर्दी, गर्मी, बरसात तीनों मौसमों में और मरुस्थल ,पहाड़ी धरातल यानी सभी प्रकार की जमीन पर मौसम और जमीन प्रतिकूल होते हुए भी हर मौसम में और हर प्रकार की जमीन पर कांटो के बीच गुलाब के पौधे में गुलाब का फूल खिलखिलाता है, और अपनी महक से लोगों को मोहित करता है। ठीक उसी प्रकार नवविवाहिता को भी नए परिवार में ससुराल के रीति-रिवाजों एवं प्रतिकूल परिस्थितियों पर भी संघर्ष करते हुए परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना कर जीवन में भी अनेकों संघर्षों से ना घबरा कर, गुलाब के फूल की तरह खिलखिलाते रहकर अपने पीहर पक्ष के परिवार की एवं माता पिता के मान सम्मान पर किसी प्रकार की आंच ना आने देकर गुलाब रुपी फूल की तरह खिलखिला कर जीवन मैं अपना दांपत्य जीवन बिताना चाहिए का एवं नए परिवार के साथ खिलखिलाते रहकर सास ससुर के काम पर हाथ बताने का संदेश और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। समाज के वरिष्ठ जनों ने विवाह के दौरान हेलमेट व पौधा उपहार स्वरूप देने अच्छी पहल को अच्छा संदेश एवं सुहाग अमर रहे का संदेश माना एवं इसकी खूब सराहना की। कार्यक्रम के दौरान रावणा राजपूत समाज के कई वरिष्ठ जन मौजूद थे। (फोटो कैप्सन– परिवार जन नव युगल जोड़ी को हेलमेट देकर सुरक्षा संदेश व गुलाब का पौधा गुलाब रूपी जीवन में खेलने का संदेश दिया )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …