रिपोर्ट सत्यम श्रीवास्तव बहराइच
बहराइच।मेट्रो म्यूजिक एकेडमी द्वारा मेट्रो मेगा कांटेस्ट का कार्यक्रम शहर के अनन्त लॉन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर वैभव घुगे एवं विशिष्ट अतिथि डीआईडी सुपर माम की उपविजेता अल्पना पांडेय रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।मेगा कांटेस्ट कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग,किड्स मॉडलिंग, मिस बहराइच व मिसेज बहराइच की प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें मिस बहराइच अनुष्का मिश्रा, मिसेज बहराइच प्रीति शुक्ला,नृत्य में प्रथम श्रेष्ठा, द्वितीय जित्सी,सिंगिंग में प्रथम नेहा तिवारी,द्वितीय सत्या,तृतीय सृष्टि श्रीवास्तव,किड्स मॉडलिंग में प्रथम आरव सोनी,द्वितीय सार्थक गुप्ता चुने गए।
मिस व मिसेज बहराइच क्राउन,सैश पहनाकर खिताब दिया गया।वहीं अन्य विजेताओं स्मृतिचिन्ह,सैश प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कोरियोग्राफर वैभव घुगे ने बहराइच के कलाकारों का जोश देख अचंभित थे।उन्होंने कहा कि यहां पर अनेको प्रतिभाएं है।
जिन्हें उचित मंच मिलना आवश्यक है।बहराइच से मिले प्यार,समर्पण, सम्मान से अभिभूत दिखे।मेट्रो म्यूजिक एकेडमी की निदेशिका रंजीता श्रीवास्तव सोनी ने कोरियोग्राफर वैभव घुगे व विशिष्ट अतिथि अल्पना पाण्डेय के प्रति आभार जताया।इस दौरान
दीपा आनन्द, स्मिता श्रीवास्तव, वैजयंती माला,पूजा, पूर्णिमा, रवि राज,परविंदर सिंह शम्मी,अनुज श्रीवास्तव,
डॉ. रिजवाना, पूनम जैन , सीमा रस्तोगी, गिरजा शंकर जासवाल, शमा परवीन,प्रखर श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।