बीगोद– सेवा भारती संस्था केंद्र पिथाजी का खेड़ा में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम अध्यक्ष जयराम धाकड़ जबकि उपाध्यक्ष के पद के रूप में भोजा ,सेवा भारती संस्था के उपाध्यक्ष भेरुलाल तेली, गोपाल ज
के नेतृत्व में यह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस वार्षिक उत्सव में बालक व बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई
और गाँव से “प्यार जी धाकड़ ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही मंच संचालन
खेल केंद्र प्रकल्प शिक्षक
राजू लाल बैरवा व प्रकल्प शिक्षिका “जमना कुमारी बैरवा ” ने किया है!
सेवा भारती संस्था का मुख्य उद्देश्य_ हिंदू संस्कृति को बनाए रखने और जात-पात को समाप्त करना और खेल के क्षेत्र में बालक _ बालिकाओं को गांव से आगे बढ़ना है