बीगोद– कस्बे के दशहरे मैदान तीन दिवसीय आयोजित मेले दूसरे ग्रामीण महिलाओं की रौनक रही ।
इस तीन दिवसीय मेल महिलाओं की भागीदारी रहती इससे सोरत महिला मेला भी कहते है। दूसरे दिन मेला मैदान खचाखच भरा पूरे योवन पर रहा। वर्षो बाद ऐसी रौनक देखने को मिली इस दौरान बच्चों ने जुलकर, पेय पदार्थों जमकर मजा लिया, खिलौने खरीदे महिलाओं ने लिया आंदन । महिलाओं ने घेरलू चीजों खरीददारी की जमकर ठहकाके लगाये, मौज मस्ती की।
हाथ पर टैटू बनाने की होड लगी हुई थी। मिट्री के बर्तनों में खेलडी खूब बिकी मंगलवार को तीसरे दिन मैले रोनक यथावत रहेंगी। दूसरे दिन मेले स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।