Breaking News

सभी ग्राम निगरानी समिति के पास चलित अवस्था में हो थर्मल थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर

 

 

ग्रामों में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु ग्राम निगरानी समिति की भूमिका महत्वपूर्ण, ग्राम निगरानी समिति के कार्यों कि प्रतिदिन समीक्षा करें खंड विकास अधिकारी

सभी ग्राम निगरानी समिति से बात कर ले खंड विकास अधिकारी, दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान करें दें

 

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN NEWS बलरामपुर

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिलाधिकारी श्रीमति श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा जनपदीय टीम-9 के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।


जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामों में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु ग्राम निगरानी समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम निगरानी समिति एवं ग्राम प्रधान से बात कर ले एवं उनके कार्यों एवं कर्तव्य के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान दे। ग्राम निगरानी समिति द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जाए, कोविड-19 लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूचना संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाए, ग्राम निगरानी समिति द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए, यह संबंधित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

खंड विकास अधिकारी अपने विकासखंड में सभी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की जानकारी रखेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि होम आइसोलेटेड कोविड-19 पॉजिटिव मरीज का विजिट ग्राम निगरानी समिति द्वारा की जाए। ग्राम निगरानी समिति द्वारा लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के बारे में जागरूक किया जाना तथा कोविड-19 टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया जाना संबंधित खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ग्राम निगरानी समितियों के पास थर्मल थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर सही अवस्था में उपलब्ध हो।
जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन कराए तथा रोस्टर बनाकर सभी ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराए जाने का निर्देश दिया गया। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया। उपायुक्त उद्योग को सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाए जाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, सहायक कलेक्टर अजय जैन, नेहा बंधु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह डॉ एके जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक,जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, ई डिस्टिक मैनेजर प्रतीक नरेश व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आईजी देवीपाटन मंडल ने किया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण- आईजी देवीपाटन मंडल श्री राकेश सिंह द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा फोन से होम आइसोलेटेड कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों से बात की गई एवं मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गई। आईजी द्वारा आईसीसीसी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …