Breaking News

कोविड टीका लगवाने के बाद युवक की हालत हुई खराब जमीन पर गिरने से हुआ जख्मी

 

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

अयोध्या भीषण गर्मी और उमस के कारण कोविड टीका लगवाने के कुछ देर बाद 38 वर्षीय युवक की हालत अचानक खराब हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवक को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करके दवा उपचार किया गया।


बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी फूलचंद्र पुत्र नन्हकू सोमवार सुबह करीब 11 बजे सीएचसी बीकापुर में कोविड का टीका लगवाने आया था टीका लगवाने के कुछ देर बाद अचानक चक्कर आने से जमीन पर गिर पड़ा जिससे सिर में चोट लगने के कारण जख्मी हो गया और बेहोशी की हालत में पहुंच गया। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पीड़ित युवक को अस्पताल के ऑब्जरवेशन रूम में भर्ती करके प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के मौर्या द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया और ऑक्सीजन भी लगा दी गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक एस के मौर्या ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। फिर भी एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …