Breaking News

पिता के चालान के बाद इलाज करवाकर लौटे तीनों भाई

Ibn24×7news

महराजगंज

जनपद महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के बड़गो के टोला रखौना में पैतृक जमीन को लेकर पिता से विवाद के बाद तीन सगे भाइयों के जहरीला पदार्थ खाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर पिता को जहाँ शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर न्यायालय चालान कर दिया तो वहीं जिला अस्पताल से इलाज के बाद तीनों स्वस्थ होकर घर आ गए।
बताते चलें कि बड़गो टोला रखौना में शुक्रवार को अपने हिस्से की जमीन की मांग को लेकर पिता की पहली पत्नी से पैदा तीन सगे भाइयों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर तीनों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के बाद होकर तीनो भाई शनिवार को घर वापस आ गए हैं।घटना के पीछे जो विवाद बताया जा रहा है, उसके मुताबिक पिता ने दूसरी पत्नी के बेटे के नाम से पैतृक जमीन का कुछ हिस्सा बैनामा कर दिया था जिसको लेकर पिछले कई माह से परिवार में विवाद बना हुआ था। शुक्रवार को तीन सगे भाइयों द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने से मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया। एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर आए थे। पिता द्वारा उन लोगों को जमीन देने की कही गई। तीनों लड़के इस बात से सहमत थे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …