Breaking News

साइबर अपराधों के विरुद्ध जागरुकता फैलाने व नारी सशक्तिकरण हेतु जनपदीय साइबर सेल टीम व प्रभारी महिला थाना टीम द्वारा संयुक्त कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ibn24×7news
महराजगंज
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के डीजी परिपत्र सं0 44/2021 के अनुपालन में साइबर अपराध के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने एवं साइबर अपराध बचाव के बारे में जागरुकता फैलाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार प्रभारी साइबर सेल मनोज कुमार पन्त मय टीम द्वारा महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में प्रभारी महिला थाना श्रीमती रंजना ओझा द्वारा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया ।महराजगंज पुलिस साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध से आमजनमानस को सुरक्षा प्रदान करने एवं साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने के लिए महराजा प्रताप इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं से मुखातिब होकर साइबर दुनिया के अपराधों जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी महिला थाना श्रीमती रंजना ओझा द्वारा शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता एवं सशक्त बनाने के लिए दिये जाने वाले प्रोत्साहन व शासन की मंशा के बारे में जानकारी दी गयी ।

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन को लेकर शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन_शक्ति के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में कॉलेज की छात्राओं से वार्ता कर जागरूक किया गया । आम जनमानस में उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । वार्ता के दौरान दैनिक जीवन में छात्राओं को आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी । छात्राओं द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में थानाध्यक्ष महिला थाना से खुलकर बात की गयी । थाना प्रभारी महिला थाना द्वारा छात्राओं की समस्याओं को सुना गया तथा उनसे निर्भिक होकर रहने व आने जाने हेतु कहा गया । उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी सम्पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, समस्त थानोंनों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, ट्विटर सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …