बीगोद– अखिल भारतीय तेली महासभा मध्यप्रदेश प्रदेशअध्यक्ष, राष्ट्रीयसचिव द्वारा राजस्थान का दौरा किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने सभी का भावभिना स्वागत किया ।
अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लादू लाल तेली ने बताया कि, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल राठौर संग मध्यप्रदेश प्रदेशअध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर का संगठन के प्रति राजस्थान का दौरा हुआ ।
इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लादू लाल तेली के निवास एवं भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र तेली के निजी होटल पर भावभीना स्वागत किया i जिलाअध्यक्ष कैलाश नैणावा ने बताया कि,स्वागत के बदले स्वागत की कड़ी में, उन्होंने भी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लादू लाल तेली एवं भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र तेली जोजवा का शानदार स्वागत किया ।
मोके पर, अखिल भारतीय तेली महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष रामकन्या तेली, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र साहू , शंकर लाल, प्रभु लाल, किशन लाल साहू, मेतान साहू ,अधीरा साहू आदि मौजूद रहे ।