Breaking News

सिर्फ चिन्तन करके ही प्रभु के समीप आया जा सकता है:मुरारी लाल बृजवासी

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:श्री राम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड़ फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय श्री मुरारी लाल बृजवासी जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,श्री राम अवतार के बारे में भक्तों को विस्तृत रूप से बताया। उन्होनें बताया कि भगवान श्री कृष्ण की ख्याति सर्वाधिक है। यहां तक की बड़े बड़े देवता,ऋषि मुनि सभी उनके गुणों का बखान करते है।

भगवान श्रीकृष्ण सभी कारणों के कारण है उनका कोई कारण नहीं है। सारी सृष्टियां उनकी ईच्छा मात्र से उत्पन्न तथा नष्ट होती है। श्री मुरारी लाल बृजवासी ने बताया कि भगवान किसी भी जीव चाहे दुष्ट हो या सज्जन हो को मारने के लिए अवतार नहीं लेते उनकी अवतार तो केवल धर्म की रक्षा के लिए होता है। उन्होनें बताया कि भगवान भक्तों के साथ लीला करते है ताकि भक्त उनके करीब आ सकें।

उन्होनें बताया कि सिर्फ चिन्तन करके ही प्रभु के समीप आया जा सकता है। उन्होनें बताया कि भगवान राम का अवतार धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। श्री मुरारी लाल बृजवासी जी महाराज ने बताया कि समाज का असभ्य प्राणी जब सज्जन व्यक्ति,भक्त को सताता है तब प्रभु किसी ना किसी रूप में प्रकट होकर अपने भक्तों की रक्षा करते है। इस मौके पर कथा स्थल पर श्रीकृष्ण के जन्म को दिखाया गया जिसमें बधाईयों के गान के साथ सभी भक्त झूम उठे।

इस मौके पर अतिथिगण नेमचंद गोयल,कृष्ण आर्य,खेमचंद प्रधान ओल्ड मार्केट, तुषार बब्बर,हरीश पाव बाबा,युधिष्ठिर लाल खेड़ा, रवि डूडेजा, सपना जाकर व्यास गद्दी पर पंडित मुरारी लाल बृजवासी,व्यास जी से आशीर्वाद लिया। इन सब का तहे दिल से धन्यवाद प्रधान परविंदर मल्होत्रा इस इस अवसर पर गुजंन शर्मा, गीता शर्मा,गुजंन कुमारी,इन्दू आहूजा,सुनीता शर्मा,मीनू आहूजा,लोकेश शर्मा,निर्वतमान पार्षद सुभाष आहूजा,परविन्द्र मल्होत्रा,अजय गर्ग,बिन्दू ठेकेदार, अमित कपूर,सुमित कपूर,रेनू मल्होत्रा,रेखा सिंगला,कोमल सरदाना,संगीता शर्मा,शालू चोपड़ा,शालू वधवा,सावित्री ठाकुर,रीति,साक्षी,रूचिका संगीता सचदेवा,रूपाली,सोनिया आहूजा,राधा,निशा,सुधा व पुष्पा शर्मा,गीता शर्मा आदि भक्त उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …