Breaking News

वैश्विक महामारी कोरोना में स्वर्गवासी पिता की दो पुत्रियों को शिक्षा हेतु आर्थिक मदद

 

राखी टाक विजय टाक जयपुर द्वारा ₹23140 की मदद

बीगोद– काछोला कस्बे की दो छात्राओं सुश्री बबीता आचार्य, सुश्री नारायणी आचार्य सुपुत्री स्वर्गीय श्री सत्यनारायण आचार्य काछोला को श्री विजय टाक (वेट लॉस कोच एंड लाइफ स्टाइल प्लानर ) जयपुर द्वारा कुल ₹23140 की आर्थिक सहायता शिक्षा हेतु दी गई

सुश्री बबीता आचार्य कक्षा 12 सुश्री नारायणी आचार्य कक्षा 10 के पिता सत्यनारायण आचार्य का वैश्विक महामारी कोरोना महामारी में इलाज के दौरान निधन हो गया था। परिवार के आर्थिक हालात खराब होने, एवं दोनों बच्चियों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की ललक की जानकारी श्री कैलाश चंद टाक नर्सिंग अधीक्षक के जरिए प्राप्त होने पर श्री कैलाश चंद्र टाक के कंवर साहब, (बहनोई बहन) श्री विजय टाक,राखी टाक द्वारा दोनों बच्चियों को आर्थिक सहयोग देने का मानस बनाया गया

दोनों बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त करने तक संपूर्ण सहयोग देने की घोषणा विजय टाक द्वारा की गई है। इस मानवतावादी कार्य को करने के लिए विजय टाक द्वारा द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला को माध्यम बनाया गया गौशाला प्रबंधन द्वारा दोनों बच्चियों तक रकम को पहुंचाया गया इस अवसर पर रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक रमेश त्रिपाठी, महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल काछोला के वरिष्ठ अध्यापक त्रिलोक शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य नवरत्न लड्ढा, द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के सचिव डॉक्टर एनके सोनी, कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर मुंदड़ा उपस्थित थे।
( फोटो कैप्सन– दोनों छात्राओं को सहायता राशि चैक देते) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …