Breaking News

सफलता के लिए धैर्य व एकजुटता आवश्यक-विधायक खण्डेलवाल

 

बीगोद में जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन


बीगोद –खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल आवश्यक है जिससे बालको का सर्वांगीण विकास होता है यह बात बीगोद कैपिटल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कही उन्होंने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है हार से निराश ना हो और जीतने वाले ज्यादा उत्साहित ना हो और लगातार अभ्यास से आगे बढ़े,खेल की सफलता के लिये धैर्य व एकजुटता आवश्यक है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष व डी आर हरि लाल जाट ने खिलाड़ियों को खेल की भावना व अनुशासन के साथ खेल खेलकर गांव,तहसील व जिले का नाम रोशन करें।

समारोह को पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता हरीश भट्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष व एडवोकेट भाजपा जिला मंन्त्री अनिल पारीक ने भी जीते हुए खिलाड़ियों को सम्बोधित कर कहा कि हारे हुए खिलाड़ी निराश ना हो और लगातार मेहनत करे वही जीते हुए खिलाड़ियों को लगातार अभ्यास व लग्न मेहनत के साथ खेल आगामी राज्य स्तर पर जीत की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष गोर्वधन लाल वैष्णव,नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, मंडल उपाध्यक्ष गुरुदत्त ओझा,भाजपा युवा नेता मनोज सनाढ्य,मंडल महामंत्री हर्षवर्धन खटीक सहित आदि अतिथि उपस्थित थे।सभी अतिथियों का स्वागत आयोजक संस्था प्रधान राजीव सारस्वत,पंकज पाराशर,नन्द लाल ने किया।

प्रतियोगिता प्रतिवेदन राजीव सारस्वत ने प्रस्तुत किया।समारोह का संचालन मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने किया।

राजीव सारस्वत ने बताया कि जिले की 16 बालक व 8 बालिकाओं की टीमो के 210 खिलाड़ियों ने भाग लिया।बालिका वर्ग में विजेता मॉडल स्कूल शाहपुरा उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वरिया खुर्द व तृतीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुराजपुरा रहे वही बालक वर्ग में विजेता मॉडल स्कूल शाहपुरा उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय माताजी का खेडा बनेड़ा तृतीय नोबल इंटरनेशनल भीलवाडा रहे।

(फ़ोटो केप्शन-बीगोद कस्बे में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित करते विधायक व उपस्थित जनप्रतिनिधि) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …