Breaking News

खुशी परियोजना ने किया बाल मेले का आयोजन

 

भीलवाडा 16 नवंबर। हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मे संचालित खुशी परियोजना द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को शाहपुरा ब्लॉक में बाल मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीमती सुनीता यादव, विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ श्री कुशाल सिंह राणावत, अधिशासी अधिकारी श्री भानु प्रताप राणावत, महिला पर्यवेक्षक जानकी कीर व पुष्पा चौहान थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा प्रधान माया जाट ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की गयी।

परियोजना समन्वयक शालिनी शर्मा ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में खुशी परियोजना के कार्यक्षेत्र मे बच्चों के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मंच प्रदान करना व उनमें आत्मविश्वास जगाना है।

शाहपुरा ब्लॉक मे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे कुर्सी रेस, जलेबी खाओ, नींबू चम्मच दौड़, बॉल डालो, रंग पहचान, मोती पिरोना में बच्चों व अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि सुनीता यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी मे बच्चों ले लिए की जाने वाली शालापूर्व शिक्षा की गतिविधिया उनके विकास मे काफी सहायक है। आंगनबाड़ी केन्द्रो मे प्राइवेट स्कूल की तरह गतिविधियां की जा रही है। प्रधान माया जाट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के लिए आंगनबाड़ी मे किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम मे आए सभी बच्चों को परियोजना की तरफ से बॉक्स व क्रेयॉन का पैकेट दिये गये।

कार्यक्रम में शाहपुरा सैक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अभिभावक, खुशी परियोजना से अशोक लीलर, अर्पिता दाधिच, प्रमोद भाटी, नरेंद्र तिवारी व समस्त टीम सदस्य मौजूद रहें।
—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …